top of page

लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में आया भूकंप, तेज झटके से धरती हिली तो सहम गए लोग


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और बरेली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यह भूकंप ऐसे समय आया जब लोग देर रात गहरी नींद में सो रहे थे। लखनऊ और आसपास के इलाकों में जैसे ही लोगों को झटके महसूस हुए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि भूकंप के तेज झटके से अब तक किसी नुकसान की खबर नहीं है। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गई।


लखनऊ समेत आसपास के कई जिलों में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटका इतना जोरदार था कि लोगों ने इसे गहरी नींद में भी महसूस किया, जिसके बाद कई लोग घर से बाहर निकलते नजर आए।करीब 1.12 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गई। इसका केंद्र लखनऊ से उत्तर-पूर्वोत्तर में 82 किमी की गहराई पर 139 किमी था।

दरअसल यह भूकंप राजधानी लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और बरेली में ऐसे समय आया जब लोग देर रात गहरी नींद में सो रहे थे. इन इलाकों में जैसे ही लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि भूकंप के तेज झटके से अब तक किसी नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन इस भूकंप से लोग दहशत में नजर आए।

हालांकि जन्माष्टमी के चलते पंडालों और घरों में देर रात तक कई लोग जगे रहे। भूकंप आते ही लोग दहशत में सड़कों पर निकल आए।लखनऊ ही नहीं, लखीमपुर खीरी में 20 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि पूरे तराई इलाके में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए.


भूकंप आने पर क्या करें और क्या न करें


1- अगर आप किसी बिल्डिंग के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे जाएं। अगर कोई टेबल या ऐसा फर्नीचर नहीं है तो अपने चेहरे और सिर को अपने हाथों से ढक लें और कमरे के किसी कोने में छिपकर बैठ जाएं।


2- अगर आप बिल्डिंग के बाहर हैं तो बिल्डिंग, पेड़, खंभों और तारों से दूर हट जाएं।


3- अगर आप किसी वाहन में यात्रा कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन को रोक दें और वाहन के अंदर ही रहें।


4- अगर आप मलबे के ढेर में दबे हैं तो कभी भी माचिस न जलाएं, न हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें।

मलबे के नीचे दबे होने की स्थिति में किसी पाइप या दीवार को हल्का सा थपथपाएं, ताकि बचावकर्मी आपकी स्थिति को समझ सकें। अगर आपके पास सीटी है, तो इसे बजाएं।


6- कोई विकल्प न होने की स्थिति में ही शोर करें। शोर करने से आपकी सांसों में दम घुटने वाली धूल और धूल मिल सकती है।


7- अपने घर में आपदा राहत किट हमेशा तैयार रखें।

Comentários


bottom of page