top of page

राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार, जानें कॉमेडियन की सेहत सेजुड़ा हर अपडेट



राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर लोग काफी परेशान हैं. राजू का परिवार और उनके दोस्त लगातार फैंस के साथ उनकी सेहत को लेकर अपडेट दे रहे हैं. साथ ही वो किसी भी तरह की अफवाहों से बचने केलिए भी कह रहे हैं.



मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते कई समय से अपनी तबीयत को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। राजू की तबीयत खराब होने की खबर सामने आने के बादसे ही उनके फैंस और करीबी लोग लगातार उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। बीते दिनों नाजुक हालत के बाद अब कॉमेडियन की सेहत में फिर सुधार होता दिख रहा है।


इससे पहले राजू श्रीवास्तव के करीबी दोस्त कानपुर के हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने भी कॉमेडियन की हेल्थ अपडेट फैंस के साथ साझा की थी। उन्होंने बताया कि राजू भैया के घर वालों से हमारी बात हुई है और अब उनके सेहत में पहले से काफी सुधार है।


शेखर सुमन कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के करीबी रहे हैं. जबसे राजू की तबियत बिगड़ी है वो लगातार उनकी सेहतको लेकर लोगों को अपडेट दे रहे हैं और उनके लिए दुआएं मांगने को कह रहे हैं. इसी बीच उन्होंने राजू को लेकर ऐसा अपडेट दिया है जिसे सुन लोग थोड़ी राहत की सांस ले सकते हैं.

शेखर सुमन ने ट्वीट कर लिखा- 'राजू के परिवार के सदस्यों के अनुसार आज का अपडेट..उसके अंग सामान्य रूप सेकाम कर रहे हैं. हालांकि वो अभी भी बेहोश हैं. डॉक्टर कह रहे हैं उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. महादेव की कृपा. हर हर महादेव.'


Commentaires


bottom of page