top of page

बिहार के नए कृषि मंत्री पर लगा 'भ्रष्टाचार' का आरोप


सुधाकर सिंह,राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र हैं। सुधाकर कैमूर के रामगढ़ से विधायक हैं और भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं।




बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. नए कानून मंत्री और राजद नेता कार्तिकेय सिंह के बाद अब विपक्षी बीजेपी नए कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को लेकर हमलावर हो गई है. दरअसल, राजद नेता और जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह पर चावल घोटाले का आरोप है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि चावल घोटाले में सुधाकर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराने वाली सरकार कोई और नहीं बल्कि नीतीश कुमार की सरकार थी. अब देखना होगा कि नीतीश कुमार इस मामले को कैसे हैंडल करते हैं. बता दें कि सुधाकर सिंह कैमूर के रामगढ़ से विधायक हैं.



सुधाकर सिंह ने दिया आरोपों का जवाब

वहीं मामले को तूल देते देख खुद नए कृषि मंत्री सुधाकर सिंह सामने आए हैं और अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं को इस मामले में कोर्ट का आदेश देखना चाहिए. आरोप हमेशा लगाए जाते हैं लेकिन हमेशा सच नहीं होते। अगर कोई घोटाला हुआ है तो यह उसके राज में हुआ है। तब उन्होंने इसे क्यों नहीं उठाया? सुधाकर सिंह ने कहा कि वह किसी भी हाल में इस्तीफा नहीं देंगे।

Comments


bottom of page