top of page

ग्रामीण समेत दो लोगों को ट्रक ने कुचला दोनों की मौत

लखीमपुर खीरी के मझगईं इलाके से बुलंदशहर जा रहे 2 युवकों को ट्रक ने रौंद दिया दोनों को हॉस्पिटल में मृत घोषित कर दिया गया



लखीमपुर खीरी के मझगईं इलाके के भगवंत नगर गुलरा निवासी 37 वर्षीय विनोद कुमार ,प्राइवेट बस से बुलंदशहर जा रहा था इस दौरान मुरादाबाद हाईवे पर एक बेकाबू ट्रक ने विनोद और एक नेपाल के युवक को रौंद दिया दोनों की मौत हो गई| पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया इलाके के भगवंत नगर गुलरा निवासी विनोद कुमार अपने पुत्र सरोज और गांव के कुछ लोगों के साथ 15 अगस्त को प्राइवेट बस से बुलंदशहर जा रहा था इस दौरान रात करीब 12:00 बजे मुरादाबाद हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर बस रुकी जहां सवारियां खाने पीने लगी विनोद कुमार और नेपाल निवासी महेश भट्ट सड़क किनारे खड़े थे तभी एक बेकाबू ट्रक ने दोनों को कुचल दिया घायल अवस्था में दोनों को मुरादाबाद के सिविल लाइंस अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया मृतक की पत्नी लता, पुत्र सरोज और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है .बृहस्पतिवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया

Comments


bottom of page