बिहार में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने राजद औरजदयू को नागनाथ और सम्पनाथ करार दिया।
बिहार में बीजेपी-जदयू गठबंधन टूटने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को बिहार मेंनागनाथ और संपनाथ (जदयू और राजद) में से किसी एक को चुनना था। इसलिए पार्टी ने राज्य की बेहतरी के लिए नीतीशकुमार को चुना था. गिरिराज ने कहा कि उन्हें पहले से ही पता था कि बिहार में एनडीए का गठबंधन टूट जाएगा. गिरिराज सिंह नेभी ट्वीट कर नीतीश कुमार को सांप का नाम दिया.
गिरिराज सिंह ने बुधवार को पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि हम नीति और संकल्प के साथ चलते हैं. नीतीश कुमार केमन में सिर पर महत्वाकांक्षा नाचने लगी। गठबंधन तोड़ने के लिए जदयू को कोई न कोई बहाना चाहिए था। अगर साथ छोड़नापड़े तो क्या जदयू की 43 सीटों और बीजेपी की 74 सीटों की कोई तुलना थी?
'अकेले चुनाव लड़कर नीतीश को दिखाएं'
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने आज तक कभी अकेले चुनाव नहीं लड़ा. बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया। इसे बिहार मेंअमरमत्ता कहा जाता है, यह नीतीश कुमार हैं जो कभी अकेले चुनाव नहीं जीतेंगे। पहले नीतीश कुमार बिहार में अपनीलोकप्रियता साबित करें, बाद में पीएम बनने का सपना देखें।
'नीतीश कुमार कभी पीएम नहीं बनेंगे'
इससे पहले मंगलवार को गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी नाकामी दूसरों पर थोप रहे हैं. प्रधानमंत्री बनने कीउनकी महत्वाकांक्षा जाग रही है। बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाएगी। बिहार को तोड़ने का काम करने वालों में नीतीश कुमारभी शामिल हो गए हैं. वह अपने जीवन में कभी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।
गिरिराज ने लालू को याद दिलाया पुराना बयान, नीतीश को बताया 'सांप'
इसके अलावा गिरिराज सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के एक पुराने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए नीतीश कुमार को सांपबताया. अगस्त 2017 में जब नीतीश राजद छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, तब लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा था, 'नीतीश सांप हैं, जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी हर दो साल में केंचुल छोड़ते हैं।' इस पर रिट्वीट करते हुए गिरिराज सिंहने लालू को कहा कि अब वही सांप आपके घर घुस गया है।
Komentáře