त्यागी समाज ने महिला से अभद्रता के आरोपी श्रीकांत त्यागी के पक्ष में रामलीला मैदान, गेझा, नोएडा में रविवार को महापंचायत बुलाई है. महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, राजस्थान और मध्यप्रदेश के लोगों के शामिल होने की संभावना है। महापंचायत को लेकर नोएडा प्रशासन अलर्ट पर है.
सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में रविवार को सेक्टर-110 स्थित रामलीला मैदान में संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा की महापंचायत होगी. इसमें आठ राज्यों से ब्राह्मण, त्यागी, भूमिहार आदि के आने की संभावना है। पुलिस, दमकल विभाग और एलआईयू की टीमें आयोजन स्थल पर नजर रखे हुए हैं। सोसायटी में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। महापंचायत की निगरानी के लिए महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है।
महापंचायत में श्रीकांत समेत छह युवकों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने और अनु त्यागी को प्रताड़ित करने के मामले की न्यायिक जांच कराने समेत अन्य मांगें की जाएंगी. संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा के आह्वान पर सुबह 10 बजे से महापंचायत होगी। इसमें किसान संगठनों के अधिकारी भी शामिल होंगे। शनिवार को टेंट, लाइट, गलीचे, कूलर आदि लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया. त्यागी समुदाय के लोगों का कहना है कि पश्चिमी और पूर्वी यूपी के अलावा बिहार, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब समेत अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग आएंगे.
ये मामला है
श्रीकांत त्यागी ने ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में पौधारोपण का विरोध करने पर महिला को गाली-गलौज की थी। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. छह दिन बाद पुलिस ने उसे मेरठ से गिरफ्तार कर लिया।
यह है मांग
राष्ट्रीय ब्रह्मऋषि महासंघ के प्रमुख संरक्षक नरेंद्र त्यागी का कहना है कि श्रीकांत मामले में राजनीति से प्रेरित छह युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इसे बिना शर्त हटाया जाना चाहिए। साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। साथ ही श्रीकांत से गैंगस्टर एक्ट भी हटाया जाए।
Comentarios