top of page

कोरोना से राहत- कल के मुकाबले संक्रमितों की संख्या में आई भारी गिरावट, एक्टिव मरीज भी हुए कम


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार (14 अगस्त) को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,092 नए मामले सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 1,723 कम है.



देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार (14 अगस्त) को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,092 नए मामले सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 1,723 कम है. वहीं, 41 मरीजों की जान चली गई।आपको बता दें कि कल के आंकड़े में 15,815 मामले सामने आए और 68 मरीजों की मौत हुई. देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर1,16,861 हो गई है जो कल के मुकाबले 2403 कम है। महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 5,27,037 लोगों की मौत हो चुकी है।


कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.54 प्रतिशत

आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन रोगियों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीयदर 98.54 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 2,403 की कमी आई है। मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 3.69 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 4.57 प्रतिशत थी। इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,36,09,566 होगई है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी एंटी-कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 207.99 करोड़ खुराकें दी जा चुकीहैं।


दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2031 नए मामले

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से नौ मरीजों की मौत हुई है, जबकि 2031 नए मामलेमिले हैं. राहत की बात यह है कि 2260 को स्वस्थ होने पर अस्पताल और होम आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई। शनिवार को 16459 मरीजों की कोरोना जांच की गई। कोरोना संक्रमण दर 12.34 प्रतिशत थी। दिल्ली में अब तक कुल 19,82,433 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से1947952 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। विभाग के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 8105 हो गए हैं.

Comments


bottom of page