top of page

केएल राहुल के हावभाव ने जीता फैंस का दिल, राष्ट्रगान से पहले किया कुछ ऐसा


जब राहुल मैदान पर उतरे तो वह च्युइंग गम चबा रहे थे, लेकिन फील्डिंग से पहले जब सभी खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए इकट्ठा हुए तो राष्ट्रगान के सम्मान में राहुल ने अपने मुंह से च्युइंग गम निकाल लिया।



भारत ने जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत प्रचंड जीत के साथ की। हरारे में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 10 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली जीत दर्जकी। इसके अलावा भारतीय कप्तान ने अपने एक खूबसूरत हावभाव से भी फैंस का दिल जीत लिया। इस मैच में जिम्बाब्वे नेभारत के सामने 190 रन का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने शिखर धवन और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 30.5 ओवर में हासिल कर लिया.


आमतौर पर जब खिलाड़ी मैदान पर आते हैं तो उनके मुंह में च्युइंग गम होता है। राहुल जब मैदान पर उतरे तो च्युइंग गम भी चबारहे थे, लेकिन फील्डिंग से पहले जब सभी खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए जुटे तो राहुल ने राष्ट्रगान के सम्मान में अपने मुंह से च्युइंगमनिकाल लिया. राहुल के इस जेस्चर को फैन्स ने खूब पसंद किया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


हरारे स्पोर्ट्स क्लब में गुरुवार को टॉस हारकर जिम्बाब्वे की टीम भारत के खिलाफ पहले वनडे में 189 रन पर सिमट गई। जवाबमें धवन और गिल के बीच शतकीय साझेदारी की बदौलत भारत ने 10 विकेट से मैच जीत लिया।

शिखर धवन और शुभमन गिल ने बिना किसी परेशानी के भारत को पहला वनडे जीतने में मदद की। शिखर धवन ने 113 गेंदों में81 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 72 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली।


इससे पहले भारत को तेज गेंदबाज दीपक चाहर की अगुवाई में गेंदबाजों ने 189 रन पर समेट दिया था। चोट के कारण करीबछह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे चाहर ने मेजबान टीम के शीर्ष क्रम को ध्वस्त करने के लिए 27 रन देकर तीन विकेटचटकाए. अक्षर पटेल (24 रन देकर तीन विकेट) और प्रणभव कृष्णा (50 रन देकर तीन विकेट) ने भी तीन-तीन विकेट लेकरजिम्बाब्वे को 40.3 ओवर में ढेर कर दिया।

Comments


bottom of page