top of page

एडवांस टिकट बुकिंग में आमिर आगे? कैसा है अक्षय की फिल्म का हाल, जानिए


आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। दोनों फिल्मों की रिलीज से पहले हीइनकी बॉक्स ऑफिस क्लैश चर्चा में रही थी। अब जब आमिर और अक्षय की फिल्में रिलीज हो चुकी हैं तो दर्शकों की दिलचस्पी यह जानने कीहै कि दोनों में से कौन सा स्टार आगे चल रहा है.



रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान पहले से बेहतर कर रहे हैं. चौथे दिन की अनुमानित एडवांस बुकिंग पर नजर डालें तो दोनों सितारों की फिल्मों को बढ़त मिली है. लेकिन, आमिर की फिल्म आगे है।

'रक्षा बंधन' की स्थिति में सुधार

अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' का शनिवार का कलेक्शन लगभग शुक्रवार जैसा ही रहा। हालांकि एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में चौथेदिन फिल्म की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है। रविवार की छुट्टी इसका एक कारण हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन करीब 1.93 करोड़ रुपये रहा। दूसरे दिन यह 1.09 करोड़ रुपये रही, जबकि तीसरे दिन एडवांसबुकिंग के मामले में फिल्म ने 1.43 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया। अनुमान है कि फिल्म ने चौथे दिन एडवांस बुकिंग में 2.01 करोड़ रुपये काकलेक्शन किया है।

ये है आमिर की फिल्म का हाल

वहीं आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ने शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर जरूर बढ़त बनाई, लेकिन कोई शानदार छलांग नहीं लग पाई. चौथे दिन एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म की स्थिति में जरूर सुधार हुआ है, लेकिन इसके पीछे रविवार की छुट्टी एकवजह हो सकती है. एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म ने पहले दिन 2.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन 1.63 करोड़ रुपये, तीसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 2.49 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में चौथे दिन अनुमानित आंकड़ा 3.12 करोड़ रुपये होगया है.

कई सालों के बाद पर्दे पर आमिर की वापसी हुई है

बता दें कि आनंद एल राय निर्देशित 'रक्षा बंधन' में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह भाई-बहनों की कहानी पर आधारित है। वहीं अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की रीमेक है। इसमें आमिर खानऔर करीना कपूर मुख्य भूमिका में हैं। आमिर खान लंबे समय के बाद 'लाल सिंह चड्ढा' से बड़े पर्दे पर वापसी कर चुके हैं।

Comentários


bottom of page