उर्फी जावेद और चाहत खन्ना बीते दिनों सोशल मीडिया पर भिड़ चुकी हैं। अब इस मामले पर जब उर्फी से बात की गई तो उन्होंने पछतावा जताया।
उ
र्फी जावेद (Urfi Javed) और चाहत खन्ना के बीच सोशल मीडिया पर तू-तू-मैं-मैं बीते दिनों काफी चर्चा में रह चुकी है। दोनोंने एक-दूसरे को जमकर सुनाया। अब उर्फी जावेद को अपनी एक बात पर पछतावा है। उर्फी का कहना है कि उन्हें चाहत के तलाक तक नहीं जाना चाहिए था। उर्फी ने रिग्रेट किया और कहा कि वह काफी नीचे गिर गईं। उर्फी ने ये बातें पपराजी से कहीं।उनका कमेंट वायरल होने के बाद लोग उर्फी की तारीफ कर रहे हैं।
उर्फी ने मानी गलती
उर्फी जावेद को उनके आउट्फिट्स के लिए आम जनता से लेकिर सिलेब्स तक हर कोई ट्रोल करता है। रीसेंटली चाहत खन्ना नेउनके कपड़ों पर नेगेटेवि कमेंट किया था। उर्फी ने भी जवाब में अपने इंस्टाग्राम पर काफी बातें लिखी थीं और वह उनके तलाक तक पहुंच गई थीं। अब पपराजी ने उर्फी से इस बारे में बात की तो उन्होंने पछतावा जताया है। उर्फी बोलीं, मुझे लगता है कि मैं गलत थी। मैं काफी नीचे गिर गई। कोई कुछ भी कहे, मुझे शांत रहना चाहिए था। जब उनसे कहा गया कि चाहत ने उनके कपड़ों पर कमेंट किया था। इस पर उर्फी बोलीं कि पूरी दुनिया करती है।
लोगों ने की उर्फी तारीफ की
उर्फी को ज्यादातर ट्रोल किया जाता रहा है लेकिन उनके इस कमेंट पर कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंटकिया है कि मुझे नहीं पता है लेकिन वह मुझे बहुत पसंद है। एक और कमेंट है, कम से कम उसने मीडिया में माफी मांगी। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, बंदी फैन बना देती है।
Comments