top of page

Sitapur News: देह व्यापार की आशंका पर ढाबे पर छापा..

सिधौली: सीतापुर कोतवाली इलाके में बीती देर रात पुलिस ने एक ढाबे पर छापा मार मालिक समेत कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया ढाबे पर काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि काफी दिनों से यहां पर युवतियां आती हैं यह देह व्यापार में लिप्त हैं.


गांव में के एक युवक ने भी यह आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस का कहना है जिन महिलाओं को पकड़ लिया गया है ,वह ढाबे पर काम करती हैं. सिधौली कोतवाली इलाके में गढ़िया हसनपुर गांव स्थित है वहां हाईवे पर एक ढाबा संचालित होता है देर रात पुलिस ने ढाबे पर छापेमारी की ढाबा मालिक सहित कुछ युवतियों को गिरफ्तार किया वहां पर काम करने वाले पवन ने बताया कि देर रात कई ट्रक चालक यहां आकर रुकते हैं इसके लिए यहां युवतियां भी आती हैं. पवन ने यह भी बताया कि पहले भी ढाबे पर छापेमारी हुई थी जिसमें दो युवतियां पकड़ी गई थी स्थानीय निवासी राम मोहन शुक्ला ने भी ढाबा संचालक और उसके साथी पर देह व्यापार में लिप्त होने का आरोप लगाया है जिस की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है.


सुबह होते ही मामले को पुलिस ने दूसरा मोड देते हुए बताया कि जानकारी होने पर बीट दरोगा महिला पुलिस कर्मियों के साथ गए थे जानकारी पर यहां पाया गया कि ढाबे के मालिक गांव के ही पूर्व प्रधान हैं जिन्होंने ढाबे को जिला लखीमपुर निवासी अमित वर्मा को दे दिया था इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मौके पर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया जिसके आधार पर इस बात की पुष्टि हो कि वहां पर देह व्यापार होता है सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी घटनास्थल पर ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे यह स्पष्ट हो सके कि वह दे व्यापार होता है ढाबा मालिक के खिलाफ जो तहरीर दी गई है उसके मुताबिक जांच कर कार्यवाही की जा रही है - एनपी सिंह (एसपी)

Comments


bottom of page