पीलीभीत: बीसलपुर के गांव करण खेड़ा में शुक्रवार रात अनुसूचित जाति के शिवेंद्र गौतम(20) कि गांव के ही अरुण कुमार ने गोली मारकर हत्या कर दी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया सीओ मामले की जांच कर रहे हैं.
गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है, घटना की वजह साफ नहीं हो सकी है. आरोपी अरुण का कहना है कि तमंचे में फंसी गोली निकालने के दौरान फायर हो गया जिससे शिवेंद्र की जान चली गई.
करणखेड़ा गांव में अनुसूचित जाति के महेंद्र पाल ने बेटे के जन्मदिन की दोस्तों को दावत दी थी इसमें गांव का ही अरुण गंगवार भी आया था रात करीब 9:00 बजे शिवेंद्र गौतम भी वहां पहुंचा आरोप है कि अरुण ने शिवेंद्र को जातिसूचक गालियां दी इसके बाद 315 बोर के तमंचे से फायर कर दिया. गोली शिवेंद्र के सीने में लगी.
अरुण ने तीन चार फायर किए इससे वहां भगदड़ मच गई. दावत में मौजूद लोगों ने अरुण को पकड़ने की कोशिश की तो वह गोली मारने की धमकी देता हुआ भाग गया मौके पर पहुंच परिवार वाले शिवेंद्र को लेकर बीसलपुर सीएचसी पहुंचे यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने शिवेंद्र के भाई संजीव की तहरीर पर आरोपी और उनके खिलाफ हत्या और एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए रात नहीं पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी मगर सफलता नहीं मिली सुबह आरोपी को पुलिस ने गांव के पास गिरफ्तार कर लिया उसके पास से तमंचा भी बरामद हुआ शनिवार दोपहर बाद उसे जेल भेज दिया गया.
Comments