top of page

NIGHASAN: मजबूत पैरवी की तैयारी इसी हफ्ते आ सकती है चार्जशीट


लखीमपुर निघासन थाना क्षेत्र में दो दलित सगी बहनों के साथ दुराचार के बाद उनकी हत्या कर शवों को लटका देने के मामले में अभियोजन मजबूत पैरवी की तैयारी में है.

मामले में इसी सप्ताह किसी भी दिन आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया जा सकता है. अभियोजन की पैरवी कर रहे विशेष लोक अभियोजक बृजेश कुमार पांडे का कहना है कि मुकदमा तो पॉक्सो कोर्ट में ही चलेगा लेकिन सुनवाई फास्ट ट्रैक तरीके से होगी 14 सितंबर को निघासन थाना क्षेत्र के एक गांव में दो सभी दलित बहनों के साथ सामूहिक दुराचार करने के बाद उनकी हत्या कर शवों को लटका दिया गया था.


मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद विवेचन के लिए एसआईटी गठित कर दी गई एसआईटी ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है मामला अत्यंत गंभीर होने की वजह से अभियोजन मजबूती से पैरवी कर रहा है .

4 आरोपियों को रिमांड पर ले चुकी है अपनी विवेचना पूरी कर अलग अगले सप्ताह में किसी भी दिन आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर सकती है विशेष लोक अभियोजक बृजेश कुमार पांडे का कहना है कि मुकदमों म अभियोजन की पैरवी की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी.


शासन का स्पष्ट निर्देश है कि ऐसे गंभीर मामलों में आरोपपत्र कोर्ट में आने के बाद अभियोजन मजबूत पैरवी करते हुए मुकदमे को 1 माह के अंदर निरस्त कर आए.

प्रभारी डीएम अनिल सिंह ने निर्देश दिया कि गंभीर प्रकृति के वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलाई जाए. डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि न्यायालय में साक्ष्य के लिए आने वाले गवाहों से शत-प्रतिशत परीक्षित कराया जाए.


निघासन कांड के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए शनिवार को भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट एस के सिंघानिया के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पीड़ित परिवारों की सहमति से बेटियों को न्याय दिलाने को लेकर न्यायालय में निशुल्क पैरवी करने की बात की.


सिंघानिया ने बताया कि उनकी सहानुभूति पीड़ित परिवारों के साथ है अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. प्रतिनिधिमंडल में बृजेश सिंह चौहान, मनोज कुमार, विश्वास कुमार, मोहम्मद आलम, अभय वर्मा, प्रदीप कुमार गौड़, प्रदीप गुप्ता, पवन शर्मा , शारदा प्रसाद आदि शामिल रहे. प्रतिनिधिमंडल ने भीरा प्रकरण के पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की|

Comments


bottom of page