पहली पत्नी की मौत के बाद नीमगांव थाना क्षेत्र के जमहोरा गांव निवासी युवक ने 22 जुलाई 2022 को दूसरी शादी की, लेकिन उसी रात महिला पति समेत पूरे परिवार को चकमा देकर भाग गई. पीड़ित पति का आरोप है कि महिला ने घर में रखे जेवर भी छीन लिए हैं.
जमहोरा निवासी सतीश गौतम ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने उससे 30 हजार रुपये लेकर 22 जुलाई 2022 को उसकी शादी करा दी थी. शादी के बाद सतीश रात में किसी काम से निकला था, फिर पहली पत्नी के दोनों बच्चों को शौच के बहाने ले गया और खेत की ओर चल दिया. वहीं से पत्नी का अनबन हो गई। बच्चों ने घर आकर यह बात अपने पिता को बताई तो पति दंग रह गया।
बताया जाता है कि महिला पहले से खड़ी चार पहिया वाहन पर बैठकर फरार हो गई। पीड़िता के पति ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने लखीमपुर में दूर से ही बच्ची को दिखाया था. इसके बाद गजमोचन नाथ मंदिर में शादी हुई। पीड़िता ने इसकी सूचना नीमगांव पुलिस को दी, लेकिन बिना कोई कार्रवाई किए एसपी से पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है. नीमगांव निरीक्षक अवधेश यादव ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Comments