रेउसा: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के मवेशियों में खसरा बुखार गला घोटू जैसी संक्रामक बीमारियों ने पांव पसारना शुरू कर दिया है बीमारियों में अब तक 5 मवेशियों की मौत हो चुकी है.
वहीं आधा सैकड़ा ग्रामीणों के मवेशी बीमार चल रहे हैं. पशुपालन विभाग द्वारा तटवर्ती क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांवों के मवेशियों का टीकाकरण एवं दवा वितरण करने का कार्य सिर्फ कागजों पर ही हुआ है.
ग्रामीणों ने बताया कि पशु विभाग के कर्मचारियों द्वारा अभी तक गांव में टीकाकरण नहीं किया गया. गोलोक कोर्डर के रेती पुरवा गांव निवासी राज किशोर ,मिल्की राम, राम सेवक, मंकु, आसाराम सहित पांच ग्रामीणों के एक-एक मवेशी की बुखार व गला घोटू जैसी खतरनाक बीमारियों से मौत हो चुकी है|
Commenti