top of page

Lakhimpur Kheri News: एसडीएम ने गौशाला का लिया जायजा

मितौली एसडीएम विनीत उपाध्याय ने लोहाना गौशाला का जायजा लिया और व्यवस्थाएं परखी उन्होंने प्रधान व सचिव को जरूरी निर्देश दिए


एसडीएम मितौली विनीत उपाध्याय अचानक अस्थाई पशु केंद्र लोहाना पहुंच गए. उन्होंने प्रधान व पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुपम से गौशाला के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इसके साथ ही एसडीएम ने पशुओं की दयनीय हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए उनके खानपान पर जोर दिया.

पशुओं को खिलाया जाये हरा चारा

इस संबंध में उन्होंने प्रधान व सचिव राजेंद्र कुमार को जरूरी और कठोर दिशा निर्देश दिए हैं एसडीएम ने गोशाला परिसर में तैयार हरे चारे का भी खेत पर जाकर जायजा लिया./ एसडीएम ने संबंधित लोगों को निर्देश देते हुए बताया कि पशुओं को नियमित चारा पर्याप्त मात्रा में दिया जाए बाहर हरा चारा खरीदने की जरूरत नहीं है गौशाला परिसर में ही पर्याप्त मात्रा में हरा चारा है इसका सदुपयोग किया जाए.


एसडीएम ने पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुपम से पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण पर ध्यान देने के निर्देश दिए .एसडीएम ने बताया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी .शासन की मंशा के अनुरूप गोवंश पशु के खानपान में कोई दिक्कत ना आने दी जाए उन्होंने बताया कि संसाधन पर्याप्त होने के बावजूद भी पशुओं की दयनीय दशा वर्क वाकई चिंता का विषय है इसमें सुधार की जरूरत है|

Comments


bottom of page