इससे पात्र लाभार्थी किसानों को भी सम्मान निधि नहीं मिल पा रही है, जबकि सितंबर माह में12वीं किस्त दी जानी थी। हालांकि कृषि विभाग समेत राजस्व विभाग को भी इस काम में लगायागया है, लेकिन 2,16,149 किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है। उप कृषि निदेशकअरविंद मोहन मिश्रा ने बताया कि किसानों की ई-केवाईसी के साथ ही उनकी जमीन का विवरणभी अपलोड किया जा रहा है।
लखीमपुर खीरी। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सितंबर 2022 में किसानों को दी जाने वाली 12वीं किस्त का भुगतान अभी तक नहीं मिलपाया है, क्योंकि 34 प्रतिशत किसानों की ई-केवाईसी नहीं हो पा रही है। कई दिनों से आंकड़ा 66 प्रतिशत पर अटका हुआ है। तमाम कोशिशोंके बावजूद ई-केवाईसी का ग्राफ आगे नहीं बढ़ पा रहा है।
जनपद में कुल 6,45,081 किसान पीएम सम्मान निधि के लाभार्थी हैं। इसके सापेक्ष 66 प्रतिशत यानी 4,28,932 किसानों ने ई-केवाईसी कराईहै। शेष 34 प्रतिशत किसान ई-केवाईसी कराने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। इससे पात्र लाभार्थी किसानों को भी सम्मान निधि नहीं मिल पा रहीहै, जबकि सितंबर माह में 12वीं किस्त दी जानी थी। हालांकि कृषि विभाग समेत राजस्व विभाग को भी इस काम में लगाया गया है, लेकिन2,16,149 किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है। इससे सरकार ने अभी तक किस्त जारी नहीं की है, जबकि दो अक्तूबर के मौके परकिसानों के खाते में किस्त भेजे जाने की बात कही जा रही थी। उप कृषि निदेशक अरविंद मोहन मिश्रा ने बताया कि किसानों की ई-केवाईसी केसाथ ही उनकी जमीन का विवरण भी अपलोड किया जा रहा है। अभी तक 66 प्रतिशत किसानों ने ई-केवाईसी कराई है। शेष किसानों को भीशीघ्र ई-केवाईसी कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
(source: amarujala )
Comments