top of page

Lakhimpur Kheri NEWS: अमृत सरोवरों पर तिरंगा फहराने में खीरी प्रदेश में पहला स्थान पर रहा

अपडेट करने की तारीख: 25 सित॰ 2022

Lakhimpur Kheri: हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सरकार ने जिले में तैयार कराया जा रहे हैं सभी अमृत सरोवरों पर भी तिरंगा फहराने का निर्देश दिया था जिले में सभी बीडीओ ने अमृत सरोवरों को ना सिर्फ निर्धारित मानकों पर आकर्षक ढंग से सजाया संवारा बल्कि इन सभी अमृत सरोवरों पर ध्वजारोहण कराया


मंत्री और विधायकों को आमंत्रित कर तिरंगा फहराया गया

खीरी जिला अमृतसरोवरों पर तिरंगा फहराने में प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है .सीडीओ ने सभी बीडीओ को बधाई दी है. तिरंगा फहराने को लेकर तैयार किए गए पोर्टल के अनुसार खीरी जिले में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 108% लक्ष्य प्राप्त किया सीडीओ अनिल सिंह ने बताया कि हर घर तिरंगा को लेकर जिले में 233 अमृत सरोवर 15 अगस्त से पहले तैयार करने का लक्ष्य जिले में था .इन सभी सरोवरओं को 14 अगस्त की शाम तक तैयार कर लिया गया इन तालाबों पर तिरंगा फहराया गया .सीडीओ ने बताया कि मॉनिटरिंग के लिए जो पोर्टल तैयार किया गया है उसका आंकड़ों के मुताबिक खीरी जिला अमृतसरोवरों पर तिरंगा फहराने में पहले स्थान पर है जिले में 233 अमृत सरोवर 15 अगस्त तक तैयार करने थे इसमें 251 कंप्लीट हो गए.

Komentarze


bottom of page