top of page

LAKHIMPUR KHERI ELECTIONS: रोटेशनल आरक्षण के चलते कई दावेदारों के फेल हो सकते हैं मनसूबे ..



लखीमपुर खीरी. जिले में नगर निगम चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसका उत्साह दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। सभासद से लेकर अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए सभी दावेदार सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। हालांकि उनकी नजर आरक्षण पर टिकी है, क्योंकि रोटेशनल सिस्टम लागू होने से सीटों पर आरक्षण बदल जाएगा। यह निश्चित रूप से सभी लोगों की इच्छाओं को बिगाड़ देगा। ऐसे में कई दावेदार जगह बदलने के साथ घर पर बैठने को मजबूर होंगे।

दो नगर पंचायतों के गठन के साथ ही जिले में अब चार पालिकाएं और आठ नगर पंचायतें हो गई हैं। इन सभी जगहों पर चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. कई दावेदार खुलकर सामने आ गए हैं और कुछ अभी भी आरक्षण सूची का इंतजार कर रहे हैं। बताया जाता है कि अध्यक्ष से वार्डों के आरक्षण का प्रस्ताव शासन स्तर से चार नवंबर तक मांगा गया था, जिसे अंतिम रूप दे दिया गया है. यह प्रस्तावित आरक्षण जल्द ही सरकार को भेजा जाएगा। अब सरकार को आगे की कार्रवाई करनी है। इसके लिए आरक्षण के अनंतिम प्रकाशन पर आपत्ति ली जाएगी। निस्तारण के बाद अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। विभागीय लोग बताते हैं कि इस बार रोटेशन में वार्डों का आरक्षण प्रस्तावित किया गया है। इससे पूर्व की आरक्षित सीटों में बदलाव होना है। इससे काफी समय से तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की योजना पर पानी फिरना तय है। फिलहाल लोगों का कहना है कि रोटेशनल सिस्टम अपनाने से वार्ड और अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण में बदलाव होना तय है. हालांकि आरक्षण के मामले में संबंधित अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.


आरक्षण के संबंध में बहुत सारी सिफारिशें

नगर निकाय चुनावों के आरक्षण में प्रशासन की ओर से काफी सावधानी बरती गई है, ताकि आरक्षण पर कोई उंगली न उठा सके. सूत्रों की मानें तो कुछ वार्डों पर आरक्षण बदलने के लिए दबाव बनाने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी। प्रस्तावित आरक्षण को अंतिम रूप देने के बाद सूची तैयार की गई है। वार्ड आरक्षण की प्रस्तावित सूची पर ईओ, संबंधित एसडीएम, एडीएम और डीएम के हस्ताक्षर हैं.




(SOURCE: AMARUJALA)

Comments


bottom of page