top of page

Kofee With Karan : आलिया-आलिया करने के लिए करण जौहर की हुई खिंचाई, जूरी ने उड़ाया मजाक!



‘कॉफी विद करण 7’ (Kofee With Karan 7) के फिनाले एपिसोड के प्रोमो में तन्मय भट्ट, कुशा कपिला, निहारिका एनएम और दानिश सैत करण जौहर (Karan Johar) की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं.

करण जौहर (Karan Johar) का पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ (Kofee With Karan 7) अब खत्म होनेवाला है. 12 मजेदार एपिसोड के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अब इस वीक फिनाले एपिसोड स्ट्रीमकिया जाएगा. कॉफी विद करण अवॉर्ड्स के नाम से लास्ट एपिसोड एयर किया जाएगा. इस शो के जूरी यूट्यूबरऔर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तन्मय भट्ट, कुशा कपिला, निहारिका एनएम और दानिश सैत हैं. करण ने लास्ट शोका प्रोमो शेयर किया है जिसमें चारों जूरी मेंबर मिलकर फिल्ममेकर की टांग खिंचाई करते और मजाक उड़ाते नजरआ रहे हैं.


करण जौहर (Karan Johar) का पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ का फाइनल एपिसोड यानी 13वां एपिसोडइस गुरुवार को स्ट्रीम किया जाएगा. करण लगभग हर एपिसोड में आलिया भट्ट का नाम लेते रहते हैं. नेटिजेंस ने कईबार इसकी आलोचना भी की है. इस पर कई मीम्स भी बन चुके हैं.


आलिया करती हैं शिवा-शिवा, करण करते हैं आलिया-आलिया

शो के अवॉर्ड्स प्रोमो में करण जौहर जूरी से पूछते हैं क्या मैं शो में बार-बार आलिया का नाम लेता हूं ? इस परदानिश सैत कहते हैं कि मैंने ‘ब्रह्मास्त्र’ देखी है. उसमें आलिया भट्ट शिवा-शिवा करती हैं और उसी तरह आप शो परआलिया-आलिया करते हैं. दानिश की इस बात पर करण समेत तन्मय भट्ट, कुशा कपिला, निहारिका एनएम भी हंसपड़ते हैं.


करण के रिलेशनशिप पर भी होगी बात

‘कॉफी विद करण 7’ के दौरान करण जौहर अपने रिलेशनशिप के बारे में भी बात कर चुके हैं. करण ने कहा था किवरुण धवन बहुत सपोर्टिव थे. निहारिका करण से एक्स के बारे में पूछती हैं. करण कहते हैं कि बाय डिफॉल्ट वरुणको मेरे रिलेशनशिप के बारे में पता चल गया था. तन्मय भट्ट पूछते हैं कि आप डेविड धवन को डेट कर रहे थे क्या ? .

करण अपनी मम्मी से डरते हैं

चारों जूरी मेंबर शो के बिंगो राउंड के दौरान भी करण की खूब खिंचाई करते हैं. फिल्ममेकर खुलासा करते हैं किअपनी मम्मी से बहुत डरते हैं और वह काउच पर बैठकर कितना झूठ बोलते हैं. बहरहाल, कुल मिलाकर ‘कॉफी विदकरण 7’ का फिनाले मजेदार होने वाला है.


Comments


bottom of page