top of page

IND vs ENG: दीप्ति के सपोर्ट में कूदीं कप्तान,अश्विन ने भी खींची बवालियों की टांग


दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को मांकडिंग आउट किया, जिसके पर विवाद खड़ा हो गया है. आर अश्विन ने भी आईपीएल में जोस बटलर को ऐसे ही आउट किया था


भारत ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड पर क्लीन स्वीप कर लिया. इसी के साथ दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को जीत के साथ यादगार विदाई भी दी गई. सीरीज का तीसरा मुकाबला भारत ने 16 रन के अंतर से जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मेजबान को 170 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम 153 रन पर ही सिमट गई. 4 विकेट लेने वाली रेणुका सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहीं, मगर जीत दीप्ति शर्मा के नाम रहीं, जिन्होंने शानदार फॉर्म में चल रही चार्ली डीन को मांकडिंग आउट करके मैच का पासा ही पलट दिया.


हरमनप्रीत ने कहा- कुछ नया नहीं किया

चार्ली के रूप में इंग्लैंड को आखिरी झटका लगा. उन्होंने 47 रन बनाए. हालांकि दीप्ति के इस तरह आउट करने पर विवाद छिड़ गया है, जिसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर उनके सपोर्ट में उतरीं. कप्तान ने कहा कि दीप्ति ने नियमों के खिलाफ जाकर कुछ भी नहीं किया है. हरमनप्रीत ने कहा कि ये खेल का नियम है और मुझे नहीं लगता कि हमनें कुछ नया किया. कप्तान ने कहा कि दरअसल ये आपके अवेयरनेस को दिखाता है कि बल्लेबाज क्या कर रहे हैं.


आज की हीरो दीप्ति शर्मा

वहीं दीप्ति के सपोर्ट में भारतीय गेंदबाज आर अश्विन ने भी ट्रोलर्स के मजे लिए. अश्विन ने ट्वीट करके कहा कि कौन अश्विन को ट्रेंड कर रहा है. आज एक और गेंदबाजी हीरो दीप्ति शर्मा के बारे में हैं. दरअसल आईपीएल में आर अश्विन ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलकर को ऐसे ही आउट किया था, जिसके बाद खेल भावना पर बहस छिड़ गई थी. दीप्ति के मांकडिंग ने एक बार फिर उस बहस को छेड़ दिया है. दीप्ति को इस मुकाबले में एक सफलता मिली. वहीं अपने आखिरी मैच में झूलन ने 30 रन पर 2 विकेट लिए. राजेश्वरी गायकवाड़ भी 2 विकेट लेने में सफल रही. चार्ली की बात करें तो वो जबरदस्त बल्लेबाजी कर रही थीं, उन्होंने इंग्लैंड की जीत लगभग तय कर दी थी, मगर 43.3 ओवर में दीप्ति ने कमाल कर दिया. चार्ली के अलावा एम्मा लंब ने 21 और कप्तान एमी जोंस ने 28 रन बनाए;

Comments


bottom of page