top of page

IND VS ENG : क्या है मांकडिंग का इतिहास, आईसीसी ने नियम में कब किया बदलाव? जानें कौन-कौन बना शिकार


लॉर्ड्स में दीप्ति शर्मा द्वारा नॉन-स्ट्राइकर एंड पर किया गया यह रनआउट 'मांकडिंग' के जैसाथा। इस घटना के बाद एक बार फिर से मांकडिंग की चर्चा होने लगी है।



भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 16 रन से हराकर सीरीजको 3-0 से अपने नाम कर लिया। इस मैच का अंत जिस तरीके से हुआ उस पर विवाद हो गया। लॉर्ड्स में दीप्ति शर्माद्वारा नॉन-स्ट्राइकर एंड पर किया गया यह रनआउट 'मांकडिंग' के जैसा था। इस घटना के बाद एक बार फिर से मांकडिंगकी चर्चा होने लगी है।

क्या होता है मांकडिंग? जब गेंदबाज गेंद फेंकने से पहले नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज को आउट करता है, उसे मांकडिंग रनआउट कहते हैं।दरअसल, गेंदबाज को जब लगता है कि नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज उसके गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज से बाहर निकलगया है, तो वह नॉन-स्ट्राइकर छोर की बेल्स गिराकर बल्लेबाज को आउट कर सकता है। चूंकि गेंद फेंकी नहीं गई होतीहै, इसलिए वह रिकॉर्ड तो नहीं होती, लेकिन बल्लेबाज जरूर आउट हो जाता है।

कब हुई थी मांकडिंग की शुरुआत? क्रिकेट इतिहास में 13 दिसंबर, 1947 को मांकडिंग की पहली घटना हुई थी। भारतीय खिलाड़ी वीनू मांकड नेऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिल ब्राउन को इसी तरीके से रनआउट किया था। उस समय भी वीनू मांकड की खूब आलोचनाहुई थी, लेकिन तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डॉन ब्रैडमैन ने माकंड के रनआउट का समर्थन किया था। इस घटना केबाद से ही बल्लेबाजों को इस तरह आउट होने की घटना को अनौपचारिक तौर पर माकंडिंग कहा जाता है। क्या है आईसीसी का नियम? मांकडिंग रन आउट को लेकर साल 2017 में एक नियम आया था कि गेंदबाज को नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े बल्लेबाजको रन आउट करने की अनुमति मिलेगी, लेकिन तब जब वह गेंद फेंकने का पूरी तरह अनुमान लगा चुका हो। अगरगेंदबाज उस समय रन आउट करने में असफल रहता है तो अंपायर उस गेंद को डेड बॉल घोषित कर देगा। अब तक कौन-कौन हुआ शिकार? टेस्ट क्रिकेट 1. वीनू मांकड़ ने बिल ब्राउन, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सिडनी, 1947-48 2. चार्ली ग्रिफिथ ने इयान रेडपाथ, ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड, 1968-69 3. इवेन चैटफील्ड ने डेरेक रान्डेल, इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च, 1977-78 4. सिकंदर बख्त ने एलन हर्स्ट, पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 1978-79 वनडे क्रिकेट 1. ग्रेग चैपल ने ब्रायन लकहर्स्ट, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1974-75 2. दीपक पटेल ने ग्रांट फ्लावर, जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड, हरारे, 1992-93 3. कपिल देव ने पीटर कर्स्टन दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, पोर्ट एलिजाबेथ, 1992-93 4. सचित्र सेनानायके ने जोस बटलर, इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, एजबेस्टन, 2014 टी20 क्रिकेट 1. आमिर कलीम ने मार्क चैपमैन, हांगकांग बनाम ओमान, 2016 एशिया कप क्वालीफायर, 2016 2. रविचंद्रन अश्विन ने जोस बटलर, राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, आईपीएल 2019, मार्च 2019 3. दौलत जादरान ने नूर अली जादरान, काबुल ईगल्स बनाम मिस ऐनक नाइट्स, शापेजा क्रिकेट लीग, सितंबर 2020

Comments


bottom of page