top of page

IND v SA 1st T20: भारत का जीत से आगाज गेंदबाजों के बाद राहुल-सूर्यकुमार ने दिखाया दम...



India vs South Africa 1st T20: कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान रोहित के फैसले को सही साबित करते हुए प्रोटियाज टीम को 106 रन पर रोक दिया. युवा पेसर अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए. भारत ने पहले टी20 में मेहमान दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया .

अपने गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के बाद केएल राहुल (KL Rahul) और सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) की सूझबूझ भरी पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका (IND v SA) को 8 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.


मेहमान प्रोटियाज टीम की ओर से रखे गए 107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 16. 4 ओवर में 2 विकेट पर 110 रन बनाए. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 17 रन के कुल स्कोर पर कप्तान रोहित शर्माऔर विराट कोहली पवेलियन लौट चुके थे. रोहित को कगिसो रबाडा ने खाता भी नहीं खोलने दिया जबकि विराटको 3 रन के निजी स्कोर पर एनरिच नोर्त्जे ने 3 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.



दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट पर 106 रन बनाए भारत ने अर्शदीप सिंह (3/32), दीपक चाहर (2/24) और हर्षल पटेल (26/3) की घातक गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में 8 विकेट पर 106 रन पर रोक दिया. प्रोटियाज टीम की ओर से केशव महाराज (41) औरएडेन मार्करम (25) ने सबसे ज्यादा रन बनाए.


दक्षिण अफ्रीका के 4 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर हुए आउट इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. दीपकचाहर और अर्शदीप की लहराती गेंदों का जवाब प्रोटियाज बल्लेबाजों के सामने नहीं था. नतीजतन आधी टीम महज9 रन पर पवेलियन लौट गई. कप्तान तेंबा बावुमा (0), क्विंटन डी कॉक (1), रिली रोसो (0), डेविड मिलर (0) औरट्रिस्टन स्टब्स (0) जल्द पवेलियन लौट गए.


मार्करम और पार्नेल ने 33 रन जोड़े दूसरे छोर पर मौजूद एडेन मार्करम कुछ अच्छे शॉट खेलकर टीम का स्कोर पावरप्ले में 30/5 पर ले जाने में सफलरहे. वहीं, वेन पार्नेल मार्करम का साथ देते नजर आएं। इस बीच, आठवें ओवर में मार्करम तीन चौके और एक छक्केकी मदद से 24 गेंदों में 25 रन बनाकर हर्षल के शिकार बन गए. मार्करम और पार्नेल के बीच 33 गेंदों में 33 रन कीसाझेदारी हुई.


सीरीज का दूसरा टी20 मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में इसके बाद, पार्नेल और केशव महाराज ने 12 ओवर में टीम का स्कोर 6 विकेट खोने के बाद 50 के पार पहुंचाया. दोनों कुछ अच्छे शॉट खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने की कोशिश की, लेकिन 16वें ओवर मेंअक्षर ने पार्नेल (24) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को 68 रन पर सातवां झटका दिया. 19वें ओवर में महाराज नेताबड़तोड़ शॉट खेलते हुए अर्शदीप के ओवर में 17 रन बटोर लिए. केशव महाराज पांच चौके और दो छक्कों कीमदद से 35 गेंदों में 41 रन बनाकर बोल्ड हो गए. सीरीज का दूसरा टी20 मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेलाजाएगा.


Comments


bottom of page