Cloth Clean Easy Tips: वॉशिंग मशीन यूज ( Washing Machine Use) करने वालों की अक्सर शिकायत होती है कि कपड़े पूरे साफ नहीं होते. क्या आपने कभी सोचा है कि वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने के भी कुछ रूल्स होते हैं. ऐसे में आपको कुछ दिक्कत ना आए, इसलिए हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे.
Cloth Washing Tips: कपड़ा धोना पहले जितना मुश्किल काम नहीं रहा. कपड़े धोने के लिए आजकल ज्यादातर लोगों के पास वाशिंग मशीन होती है. जिससे ये काम बस कुछ ही समय में आसानी से हो जाता है लेकिन मार्केट में ऐसी कई ऑटोमेटिक मशीनें हैं. जिसमें अगर आप छोटी-छोटी बात का ध्यान ना रखें तो आपके कपड़े खराब भी हो सकते हैं और फट भी सकते हैं.
मशीन यूज करने के होते हैं रूल्स
वॉशिंग मशीन चाहे ऑटोमैटिक हो या सेमी-ऑटो, इनके इस्तेमाल करने के कुछ नियम होते हैं जो कि ज्यादातर लोग फॉलो नहीं करते हैं. कई बार इस वजह से वॉशिंग मशीन में कपड़े फट जाते हैं और कई अच्छे कपड़ो की रंगत भी गायब हो जाती है. सही जानकारी नहीं होने की वजह से हमें लगता है कि वॉशिंग मशीन में कपड़े अच्छे साफ नहीं होते हैं. यहां दिए गए कुछ आसान टिप्स की मदद से आप कपड़ों को अच्छे से साफ कर लेंगे.
1. कपड़े धोने से पहले उनको अलग-अलग कैटेगरी में बांट लें. ज्यादा गंदे कपड़ों को अगल कर लें और कम गंदे कपड़ों को अलग कर लें.
2. इसी तरह नए कपड़ों को अलग रखें और पुराने कपड़ों को अलग कर लें. इनमें कुछ हैवी कपड़े होते हैं उनको अलग रख लें और हल्के कपड़ों की कैटेगरी को अलग कर लें.
3. कभी भी कपड़ों में सीधा सर्फ नहीं डालना चाहिए. पहले मशीन में पानी और सर्फ डालकर थोड़ी देर छोड़ दें फिर उसमें कपड़े डालें. कपड़े धोते समय ध्यान रखें कि कपड़ों की जिप और हुक बंद हो.
4. कपड़े धोते वक्त पानी और डिटर्जेंट पाउडर की मात्रा का ख्याल रखें. कम पानी में ज्यादा डिटर्जेंट पाउडर से कपड़े खराब हो जाते हैं.
5. ड्रायर का इस्तेमाल हमें कम से कम करना चाहिए और कोशिश करें कि कपड़ों को धूप में ही सुखाएं. इससे कपड़े चमकदार बने रहते हैं.
6. वॉशिंग मशीन में नए कपड़े डालते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि कहीं वो रंग तो नहीं छोड़ रहा है. अगर कोई कपड़ा रंग छोड़ रहा है तो उसे वॉशिंग मशीन में नहीं डालना चाहिए.
(source : zeenews)
コメント