top of page

Cricket: संजू सैमसन को मिलने जा रही भारतीय टीम में बड़ी जिम्मेदारी, जल्द हो सकती है घोषणा



India vs South Africa ODI Series: टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका से भिड़ना है. टी20 सीरीज 28 सितंबर से जबकि वनडे सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू हो रही है. वनडे सीरीज के लिए जल्द भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है.

संजू सैमसन (Sanju Samson) अभी इंडिया-ए के कप्तान हैं. भारत-ए और न्यूजीलैंड-ए के बीच वनडेसीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया (Team India) कल से साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी. पहले टी20 केमुकाबले होंगे. फिर 6 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. वनडे सीरीज के लिए कल यानी 28 सितंबर को टीम की घोषणा सकती है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कमान मिल सकती है, जबकिसैमसन को उप-कप्तान बनाया जा सकता है. संजू सैमसन को अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी. इसके बाद कई विशेषज्ञों ने टीम के सेलेक्शन पर सवाल उठाए थे.


इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के अनुसार, संजू सैमसन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी जा सकती है. 27 साल के सैमसन का लिस्ट-ए क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है. वे अबतक 103 पारियों में 31 की औसत से 2806 रन बना चुके हैं. एक शतक और 15 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 212 रन की बेस्ट पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 90 का है. वे टीम इंडिया की ओर से अब तक वनडे की 6 पारियों में 44 कीऔसत से 176 रन बना चुके हैं. एक अर्धशतक लगाया है.


पाटीदार को मिल सकता है मौका

वनडे टीम में रजत पाटीदार को भी मौका मिल सकता है. उन्होंने आईपीएल में आरसीबी की ओर से शानदार प्रदर्शनकिया था. फिर रणजी ट्रॉफी में मप्र को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. दलीप ट्रॉफी में भी बल्ले से कमालका प्रदर्शन किया. उन्होंने लिस्ट-ए की 44 पारियों में 35 की औसत से 1462 रन बनाए हैं. 3 शतक और 5 अर्धशतकजड़ा है. 158 रन की बड़ी पारी खेली है और स्ट्राइक रेट 95 का है.

वनडे टीम में शुभमन गिल, उमरान मलिक और राहुल त्रिपाठी को भी मौका मिल सकता है. गिल अभी इंग्लैंड मेंकाउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं और उन्होंने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है.


Comments


bottom of page