top of page

Bigg Boss16: साजिद खान की एंट्री से दर्शक हुए शॉक्ड , बताई शो में आने की हैरान करने वाली वजह



'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16): के घर में एंट्री करने वाले आखिरी कंटेस्टेंट फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) बने. शो में उनकी एंट्री को लेकर सलमान खान (Salman Khan) ने भी हैरानी जताई. साजिद ने ऑडियंस के सामने अपने लाइफ के उतार-चढ़ाव के बारे में बताया और शो में आने की वजह का खुलासा किया.

‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का शानदार आगाज हो चुका है. बिग बॉस हाउस में 16 कंटेस्टेंट ने एंट्री कर लीहै. लेकिन एक कंटेस्टेंट की एंट्री ने सलमान को हैरानी में डाल दिया. इस कंटेस्टेंट ने घर में सबसे आखिरी में एंट्री की. इस कंटेस्टेंट का नाम साजिद खान (Sajid Khan)है. हर कोई जानता है कि साजिद बहुत बड़े फिल्ममेकर हैं. उन्होंनेकई फिल्में बनाई है. साजिद ने ‘हाउसफुल’ और ‘हे बेबी’ जैसी कई कॉमेडी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. साजिदजब स्टेज पर आए तो, सलमान को लगा कि वह बतौर गेस्ट शामिल हुए हैं, लेकिन साजिद ने बताया कि वह बतौरकंटेस्टेंट शो में हिस्सा लेने आए हैं.

सलमान खान (Salman Khan) यह सुनकर हैरान हो जाते हैं. साजिद ने बताया कि कैसे सक्सेस की वजह सेउनकी जिंदगी खराब कर दी. साजिद ने खुलासा किया कि उनके खिलाफ यौन आरोपों के लिए दोषी ठहराए जाने केबाद उनका क्रेडिट छीन लिया गया. साजिद ने कहा,”


साजिद ने आगे कहा, “तो जब कलर्स की टीम ने मुझे इनवाइट किया तो मुझे लगा कि यही वक्त है कि मैं घर में भीजाऊं, थोड़ा अपने बारे में भी सीखूं. मैंने जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखा है. पिछले 4 सालों में बहुत नीचे…” तभीसलमान खान बीच में रिएक्ट करते हैं और कहते हैं, “एक ही उतार देखा है. बाकी चढ़ाव ही चढ़ाव देखें हैं.”


सफलता से बर्बाद हुए साजिद

सलमान खान की बात प्रतिक्रिया देते हुए साजिद खान ने आगे कहा, “एक बहुत बड़ा उतार देखा है.” फिर सलमानकहते हैं कि साजिद ने बॉलीवुड में ए-लिस्ट एक्टर्स के साथ किया और सक्सेस के साथ-साथ थोड़ी एरोगेंट भी हुए. साजिद ने सलमान की इस बात को स्वीकार किया और कहा, “एक कहावत है ‘असफलता लोगों को बर्बाद करदेती है’, मेरे केस में सफलता ने मुझे बर्बाद कर दिया.”


एरोगेंट हो गए थे साजिद!

साजिद खान ने आगे कहा, “मैं बहुत अभिमानी हो गया था, बैक-टू-बैक तीन हिट थी… तो मुझे लगा कि मैं मैं नहींगिरूंगा, मैं कोई गलत फिल्म बना ही नहीं सकता. अभिमानी बयान दे रहा था, ऊपर वाले ने फट करके झापड़ मारा‘हिम्मतवाला’ नीचे… थोड़ा सा विनम्र हुआ फिर से झापड़ मारा और ‘हमशकल्स’ नीचे. हमशक्ल के बाद तो मैंनेअपनी शक्ल ही छुपा दी.”


(SOURCE:AAJTAK)

Comments


bottom of page