Alia Bhatt Delivery: बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट अब जल्द ही रियल लाइफ में मां का किरदार निभानेवाली हैं। अब उनकी डिलीवरी को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। कहा जा रहा है कि आलिया और रणबीरने बेबी के वेलकम को लेकर पूरी तैयारी कर ली है।
Alia Bhatt Pregnancy Delivery: बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर स्टार कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने इस साल 14 अप्रैल 2022 शादी करके सुर्खियां बटोरीं। फिर शादी के कुछ ही समय बाद दोनों ने अपने फैंस के साथ प्रेग्नेंसी की खबर शेयर करके सबको चौंका दिया था। इसके बाद से लगातार लोग रणबीर आलिया के घर में किलकारी गूंजने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि इस स्टार कपल ने बच्चे की डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल बुक कर लिया है।
कब और कहां होगी आलिया की डिलीवरी
आलिया भट्ट की डिलीवरी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, इसी बीच पिंकविला की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि आलिया भट्ट की ड्यू डेट काफी नजदीक है। औरकपूर खानदान की नई बहू नवंबर, 2022 के अंत या फिर दिसंबर, 2022 के शुरुआती हफ्तों में अपने बच्चे को जन्म दे सकती हैं। अपनी डिलीवरी के लिए आलिया ने एच.एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल को बुक किया है।
ऋषि कपूर से है हॉस्पिटल का कनेक्शन
आपको बता दें कि आलिया और रणबीर कपूर के एच.एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल को चुनने की एक खास वजह है। इसका कनेक्शन अलिया के ससुर और रणबीर के दिवंगत पिता ऋषि कपूर से है। यह वही हॉस्पिटल है जहां दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने अंतिम सांस ली थी। बता दें कि यह हॉस्पिटल मुंबई के गोरेगांव इलाके में है।
क्या आलिया लेंगी मैटरनिटी ब्रेक
बीते दिनों खबर आई कि बच्चे को जन्म देने के बाद आलिया भट्ट एक लंबा ब्रेक लेने वाली हैं। कहा जा रहा था कि वह लगभग 1 साल तक का समय अपने बेबी के साथ ही बिताएंगी। वहीं बीते दिनों एक बातचीत में आलिया और रणबीर ने बताया था कि वह अपने बच्चे के वेलकम की पूरी तैयारी कर चुके हैं उन्होंने कहा था, 'हमने अपने होने वाले बच्चे के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं, एक बच्चे के लिए जो भी जरूरी चीजें होती हैं, हम दोनों ने उन सभी चीजों का इंतजाम कर लिया है। हमने अपने बच्चे के लिए रूम भी रेडी कर लिया है।'
(source: indiatv)
Comments